टाइटन ऑय प्लस (छत्तीसगढ़ सेल्स) के सहयोग से बालको में आयोजित हुआ नेत्र जाँच शिविर
कोरबा/बालको। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के परिसर में टाइटन ऑय प्लस (मेसर्स छत्तीसगढ़ सेल्स कॉरपोरेशन) के सहयोग से तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कंजंक्टिवाइटिस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निःशुल्क शिविर में टाइटन आई प्लस के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा कर्मचारियों, ड्राईवर और क्रेन ऑपरेटर के लिए नियमित आंखों की जांच की गई जो संयंत्र के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
बता दें कि कंजंक्टिवाइटिस तेजी से फैलने वाला एक संक्रामक नेत्र रोग है। संयंत्र में कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए इसके प्रसार को कम करने और निवारक उपायों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बालको ने नेत्र जांच शिविर टाइटन आई प्लस की साझेदारी के साथ आयोजित किया है। शिविर में लगभग 400 लोग नेत्र विशेषज्ञों की सेवाओं और परामर्शों का लाभ उठाने के लिए आगे आए।