प्रतिनियुक्ति कराने के मामले में धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज
कोरबा 20 अप्रैल। पुलिस विभाग से परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कोरबा जिले के एक कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी के विरूद्ध सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
पीडि़त प्रकाश सिंह पिता स्व.भागीरथी देशलहरे पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका निवास ग्राम रिसदा थाना व जिला बलौदाबाजार है। जनवरी 2011 को अपने गाँव रिसदा में थे कि 25 जनवरी को भांजा चन्द्र कुमार टण्डन निवासी लटुआ घर आया था। साथ में एक पुरूष व महिला भी थे। भाँजा ने बताया कि ये रोशन बघेल और उनकी पत्नी हेमलता बघेल हैं जो मुझे शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने के लिए 2,60000 दो लाख साठ हजार रूपये लिये हैं। उसके बाद रोशन बघेल ने पीडि़त से कहा कि उसका परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करा सकता हूँ, पाँच लाख रूपये लगेगा। तब मैं पीडि़त ने 4 लाख पचहत्तर हजार रूपये दिया। उस समय भांजा चन्द्र कुमार टण्डन, पीडि़त का छोटा भाई गंगारतन व गांव का विष्णू बंजारे भी मौजूद थे। पैसा को रोशन बघेल ने पत्नी हेमलता बघेल को दिया जिसे वह बैग में रख ली। उसके बाद पीडि़त ने रोशन से पूछा कि अगर काम नहीं हुआ तो पैसा कैसे लौटाओगे? तब रौशन ने कहा कि 5-6 महीना लगेगा, अगर विश्वास नहीं है तो चेक रख लो इतना कहकर अपने बैग से एक चेकबुक निकाला जो यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया शाखा कोरबा का चेक क्रमांक 410938, खाता क्रमांक 4168010614290 का था, उस एक चेक को 6 महीने बाद की तारीख 30.07.2011 रकम 4 लाख पचहत्तर हजार रूपये भरकर पीडि़त के नाम का दिया और चले गये। 6 महीने बाद जब पीडि़त का परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति नहीं हुआ तो रोशन से सम्पर्क किया तब उसने कहा, कुछ दिन और लगेगा। उसके बाद से कई बार सम्पर्क किया किन्तु रोशन का मोबाईल बंद रहता था। फिर पीडि़त उसके गाँव गुरसिया आया तो वहाँ भी नही मिला। इस तरह रूपये ऐंठकर धोखाधड़ी करने वाले रोशन बघेल व हेमलता बघेल ग्राम गुरसिया, थाना बांगो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के आवेदन पर जांच उपरांत 14 अप्रैल को धारा 420,34 भादवि का जुर्म दर्ज कर लिया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हेमलता पूर्व में भी ठगी के मामले में जेल जा चुकी है और इनका यही काम है। ठगी के अन्य मामलों में भी इन पर अपराध दर्ज हो चुके हैं।