जमीन विवाद को लेकर चाचा-भतीजा खूनी संघर्ष पर हुए उतारू

कोरबा 4 अप्रैल। पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस चौकी के ग्राम साजाबहरी में जमीन विवाद को लेकर चाचा एवं भतीजा अपने.अपने पक्ष के लोगों को लेकर घातक हथियारों को लेकर विवादित खेत में खूनी संघर्ष को अंजाम देने के लिए उतारु होकर पहुंच गये। सरपंच से मिली सूचना पर चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाईश देते हुए उन्हें फैना देकर पाली न्यायालय में अपना-अपना पक्ष रखने के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पाली थाने के चैतमा चौकी के ग्राम साजाबहरी में खसरा नं. 289-290 में रकबा क्रमश 0-20, 0-24 को लेकर मंत्री दास उम्र 30 पिता मोहन दास का विवाद उसके चाचा हेमदास से चला आ रहा था। उक्त जमीन पर मंत्री दास मकान बनवाने के लिए खुदाई करवा रहा था। इसी बीच उसके चाचा ने कोर्ट से स्टे ले लिया। कल वहां मकान बनाने के लिए पहुंचा। दोनों पक्ष अंदरूनी तौर पर खूनी संघर्ष के लिए गुप्त तरीके से हथियार लेकर भी पहुंचे थे। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्री जोगी ने प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक के साथ वहां पहुंचकर पैना क्र.6/23 देकर पाली कोर्ट भेज दिया।

Spread the word