रेल पुल से नदी में कूदा युवक, स्थिति नाजुक
कोरबा 21 फरवरी। एसईसीआर के गेवरारोड.कोरबा रेलखंड पर स्थित हसदेव नदी पुल से नदी में छलांग लगाने के साथ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नदी के बजाय वह पथरीले इलाके में गिर पड़ा। माना जा रहा है कि पीडि़त ने खुदकुशी के इरादे से यह सब किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस थानांतर्गत आज सुबह यह घटना हुई।
बताया गया कि हसदेव के रेल पुल पर चढ़कर एक युवक ने अचानक 50 फीट की ऊंचाई से नीचे छलांग लगा दी। नदी और आसपास के रिहायशी क्षेत्र में मौजूद लोगों ने इस हरकत को देखा तो वे चौक गए। जब तक उनकी ओर से कुछ कोशिश की जाती, युवक नीचे आ चुका था। इन दिनों नदी में पानी कम है। ऊंचाई से कूदने वाला युवक जहां पर आकर गिरा वहां पथरीला इलाका होने से युवक के सिर और अन्य हिस्सों में चोटें आई। सूचना मिलने के साथ आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई। तत्काल इसकी खबर पुलिस को दी गई। डायल 112 के वाहन से पीडि़त को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे उपचार दिया जा रहा है।