मशीन नहीं लग पाने से प्रदूषित पानी पीने मजबूर ग्रामीण
ग्राम कांजीपानी के घुईचुवा के ग्रामीणों को स्वच्छ जल आपूर्ति का इंतजार
कोरबा 15 फरवरी। कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत कांजीपानी के आश्रित मोहल्ले घुईचुवा में स्थापित हैंडपंपों से निकल रहे पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से पीने के लायक बनाने मशीन लगाने शेड का निर्माण कराया गया, मगर अब तक मशीन नहीं लग पाने से फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी की आपूर्ति का इंतजार है। उनका कहना है कि आसपास के गांवों में योजना से पानी टंकी व पाइप बिछाई गई है। मगर उनके घुईचुवा में अब तक इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की है। जबकि पाइप से पानी आपूर्ति में देरी की वजह से उन्हें हैंडपंप का पानी पीने मजबूर हैं।
पानी की जांच में पता चला है कि फ्लोराइड की मात्रा अधिक है। इस पानी के उपयोग से अनेको ग्रामीण हड्डी व दांत की समस्या से परेशान हैं। फ्लोराइडयुक्त पानी को शुद्ध करने मशीन स्थापित करने की भी योजना बनी, लेकिन ये मशीनों को गांव में लाकर छोड़ दिया गया है। इसे स्थापित ही नहीं किया गया। ग्राम पंचायत गोपालपुर में पानी टंकी का निर्माण कराने के साथ पाइप बिछाने के बाद घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं। मगर आज तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। ग्राम पंचायत कांजीपानी के सरपंच सत्यनारायण कंवर ने बताया कि घुईचुवा के ग्रामीणों की समस्या को दूर करने अफसरों को ध्यान आकृष्ठ करा चुके हैं।