महापौर ने किया पथर्रीपारा व शारदा विहार स्थित उद्यानों का निरीक्षण

कोरबा 08 फ रवरी। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज वार्ड क्र. 17, 18 के मध्य निगम द्वारा निर्मित कराए गए पथर्रीपारा उद्यान एवं वार्ड क्र. 12 शारदा विहार स्थित उद्यान का प्रात: भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया। उद्यानों की व्यवस्थाओं को देखा तथा उपकरणों के मरम्मत कार्य, उद्यानों में आवश्यक सुधार कार्य किए जाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

महापौर श्री प्रसाद द्वारा नियमित रूप से प्रात: भ्रमण के दौरान शहर के विभिन्न उद्यानों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी कड़ी में उन्होने बुधवार को प्रात: 7.30 बजे पथर्रीपारा उद्यान एवं 8.30 बजे वार्ड क्र. 12 शारदा विहार उद्यान का निरीक्षण किया। उद्यानों में प्रात: भ्रमण हेतु पहुंचने वाले नागरिकों से भेंट की, उद्यान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान उन्होने उद्यानों में बच्चों के लिए लगाए गए खेलकूद उपकरणों की मरम्मत करने, उद्यानों में स्थापित कुर्सियों व पाथवें आदि का मरम्मत कराने आदि के निर्देश दिए। असामाजिक तत्वों द्वारा उद्यानों में तोड़-फोड कर व्यवस्थाओं को बिगाड़ा जा रहा है, महापौर श्री प्रसाद ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के उद्यानों की व्यवस्थाओं पर नजर रखें, आप सबकी सुविधा के लिए उद्यान स्थापित किए गए हैं, अत: इनका लाभ लगातार सभी को मिले, यह हम सभी का दायित्व बनता है। पथर्रीपारा उद्यान में सामुदायिक भवन विस्तार व राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से वाटर कूलर लगाने का कार्य किया जाना हैं, उसके स्थल का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Spread the word