डीएसपीएम की बंद यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू
कोरबा 29 दिसंबर। राज्य पॉवर कंपनी के डीएसपीएम पॉवर प्लांट की 250 मेगावाट की दूसरे नंबर की यूनिट को वार्षिक रखरखाव के लिए बंद किया था। 12 दिन बाद बुधवार की सुबह फिर से लाइटअप किया गया। उसके बाद धीरे.धीरे लोड बढ़ाया गया। पहले दिन इस यूनिट से 190 मेगावाट के करीब बिजली उत्पादन हुआ।ठंड के सीजन में मौसम के बदलते मिजाज से दिसंबर में प्रदेश के बिजली डिमांड में कोई खास कमी नहीं आई है। अभी प्रदेश में पिक ऑवर में 4 हजार मेगावाट से भी अधिक बिजली की डिमांड बनी हुई है।
मड़वा पॉवर प्लांट की दूसरे नंबर की यूनिट को छोड़कर अब डीएसपीएम की दोनों और एचटीपीपी की सभी पांच यूनिट से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। डीएसपीएम की बंद दूसरे यूनिट को 24 घंटे पहले लाइटअप करने प्रक्रिया शुरू की गई। उसके बाद धीरे-धीरे लोड भी बढ़ाया गया। डीएसपीएम पॉवर प्लांट के मुख्य अभियंता बीडी बघेल ने बताया कि फिल्टरेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यूनिट को वार्षिक रखरखाव के लिए बंद करने 12 दिनों का शेड्यूल लिया गया था। अब इसे उत्पादन में लाया गया है।