युवा मोर्चा उरगा मंडल द्वारा भैसमा उपतहसील को नवीन तहसील बनाने कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन
कोरबा 10 दिसंबर। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम भैसमा में उपतहसील लगभाग 30 वर्ष से स्थापित हैए इसके अंतर्गत बहुत से ऐसे गाँव आते है जिन्हें नकल इत्यादी निकलवाने अथवा अन्य आवश्यक दस्तावेज के लिए तहसील में काम पडने पर 2-3 बार साधन बदल कर भारी असुविधा के साथ कोरबा तहसील जाना पड़ता है जिससे आमजन को आर्थिक और कीमती समय दोनों का नुकशान उठाना पड़ता है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा उरगा मंडल अध्यक्ष किशन साव ने बताया कि भैसमा को पूर्ण तहसील बनाये जाने पर यह आमजनों के लिए सुविधा जनक हो जायेगी तहसीलदार के साथ-साथ कर्मचारियों की संख्या भी बढेगी और प्रकरणों का निबटारा भी अविलम्ब होगा। इसके अलावा ग्राम तिलकेजा, पहन्दा, सराईडीह, पताढ़ी और उरगा की दुरी भैसमा से लगभग 5-7 किलोमीटर है तथा ये ग्राम कोरबा विकाश खण्ड के अंतर्गत ही आते है अत: इन ग्रामों को भैसमा तहसील में ही शामिल किया जाये। जनहित को ध्यान में रखते हुये भाजपा युवा मोर्चा उरगा मंडल से अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री शुभम हलवाई, प्रचार प्रसार प्रमुख अशोक प्रजापति ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा।