हाथियों का उत्पात जारी: बछड़े को मौत के घात उतार घरों में की तोड़-फोड़
कोरबा 05 दिसम्बर। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के जंगलों में घूम रहे हाथियों ने रविवार को ग्राम सेन्हा में जमकर उत्पात मचाया। यहां के लोकड़हा टंगियामार में हाथियों ने तीन घरों में तोडफ़ोड़ कर बाड़ी में लगी सब्जियों को रौंद डाला। एक मवेशी को भी घायल कर दिया। हाथियों के आने से ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर पनाह लेने की मजबूरी बनी हुई है। इन दिनों धान के फसल की कटाई के बाद किसान खेतों से खलिहान तक लाने में जुटे हैं।
पसान रेंज में घूम रहा 43 हाथियों के दल में शामिल एक दंतैल हाथी झुंड से बिछड़कर अलग हो गया है और जटगा रेंज के देवमट्टी के जंगल के आसपास घूम रहा है। इधर एक दिन पहले 42 हाथियों के इसी दल ने ही सेन्हा में एक बछड़े को मार डाला। किसानों के धान की फसल खलिहान में ले आने के बाद से हाथियों के अब गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं।