बिजली दर मे बढ़ोतरी और अतिरिक्त सुरक्षा निधि के विरोध में कोसाबाड़ी मण्डल भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा 29 नवम्बर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नाकामी और वादाखिलाफी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा कोसाबाड़ी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली बिल में बेतहाशा हो रही वृद्धि, अतिरिक्त सुरक्षा निधि एवं क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न विद्युत समस्याओं के निराकरण के संबंध में कार्यालय सहायक अभियंता, विद्युत वितरण विभाग पाडीमार में श्रीमान ऊर्जा मंत्री, छ: ग शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ऊपर अनेक प्रकार के आरोप लगाते हुए एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी एवं नाकामियों पर सवाल उठाए एवम् विरोध दर्ज किया।
जिला अध्यक्ष पंकज सोनी और मंडल अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है और यदि सरकार इस विषय पर नहीं जागते हुए कुंभकरणी नींद में यदि सोई रहती है तो आगे युवा मोर्चा जनहित को ध्यान में रखते हुए उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। उक्त प्रदर्शन में भाजयुमो कोसाबाड़ी महामंत्री द्वय सुभाष राठौर, पिंकू रंजन,पवन राजपूत, राहुल सिंह,अभिषेक सिंह, शक्ति सिंह,आशीष जाटवर सहित कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।