तनेरा में तीन मवेशियों को हाथियों ने किया घायल

कोरबा 29 नवम्बर। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज में घूम रहे 43 हाथी तीन अलग-अलग झुंडों में बट गया है, जहां 22 की संख्या में एक दल तनेरा गांव के आसपास मंडरा रहा है, वहीं 18 हाथियों का दल जलके सर्किल के पनगंवा में मौजूद है जबकि चार हाथी घाघरा के आसपास विचरणरत है। इनमें से 22 हाथियों के दल ने सोमवार को आधीरात तनेरा गांव में पहुंचकर वहां के गौरेला बस्ती में पेड़ के नीचे बंधे तीन मवेशियों ;बैलोद्ध पर हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। गांव में तीन मवेशियों को घायल किये जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और घायल मवेशियों का इलाज कराने के साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी करायी और हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

बताया जाता है कि हाथियों ने जिन मवेशियों को निशाना बनाया वह हीरा सिंह पिता छत्रधारी गोंड़ का है। जो इन बैलों को रात में पेड़ के नीचे बांध रखा था। उधर पनगंवा में घूम रहे 18 हाथियों के दल ने भी रात 11 बजे के लगभग जलके गांव की बस्ती में घूसने की कोशिश की लेकिन वन अमला द्वारा इसे नाकाम कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हाथियों के क्षेत्र में मंडराने की सूचना मिलने पर बीट गार्ड कौशल द्विवेदी अपने साथियों के साथ पहले ही गांव पहुंच चुके थे तथा मुनादी कराने के साथ ही हाथियों की निगरानी कर रहे थे। जैसे ही हाथियों ने बस्ती में घूसने की कोशिश कीए ग्रामीणों की मदद से उन्हें खदेड़ दिया गया। इस प्रकार वन अमले की सक्रियता से हाथियों का दल बस्ती में कोई बड़ा नुकसान नहीं कर सका। लेकिन खेतों में पहुंचकर धान की फसल को मटियामेट कर दिया। उधर घाघरा में घूम रहे हाथियों ने भी बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया। एक.दो किसानों की फसल रौंदने के बाद हाथी जंगल में जाकर छीप गए। बड़मार में खंभा तोड़ा कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में भी एक दंतैल ने फिर दस्तक दे दी है। दंतैल ने बीती रात यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दंतैल ने रेंज के बड़मार गांव में मनीष मसीह नामक ग्रामीण के पोल्ट्रीफार्म पहुंचकर वहां लगे एक दर्जन खंभों को तोड़कर तहसनहस कर दिया, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बड़मार में खंभा तोडऩे के बाद यह दंतैल जंगल के कक्ष क्रमांक 1149 में पहुंच गया। इसे आज सुबह लोगों ने यहां देखा और वन विभाग को सूचित किया। जिस पर वन अमला पहुंचकर हाथी की निगरानी में जुट गया है।

Spread the word