केंदई वन परिक्षेत्र में सूरजपुर से फिर हुई 11 हाथियों की एंट्री, ग्रामीणों व वन विभाग की बढ़ी चिन्ता

कोरबा 25 नवंबर। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या कम होने की बजाय और भी बढ़ता जा रहा है जो ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। पड़ोसी सूरजपुर जिले से 11 हाथियों का दल फिर डिविजन के केंदई रेंज में प्रवेश कर गया है। हाथियों के दल ने बीती रात यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया और केंदई रेंज के छिंदिया परिसर अंतर्गत स्थित ग्राम छुहीगढ़ी में एक दर्जन किसानों की फसल रौंदी।

बड़ी संख्या में हाथियों के आने तथा फसल रौंदे जाने की सूचना पर रेंजर अभिषेक दुबे के निर्देशानुसार वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है तथा हाथियों की निगरानी करने के साथ ही फसल को हुए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। हाथियों का यह दल इससे पहले भी रेंज के बोटोपाल जंगल में लगभग एक सप्ताह तक विचरण करने तथा आसपास के क्षेत्रों में सक्रियता दिखाने के बाद वापस सूरजपुर लौट गया था। वहां भी लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न क्षेत्रों में उत्पात मचाने के बाद गुरुवार की रात केंदई रेंज का रूख किया और यहां की छिंदिया वन परिसर के छुहीगढ़ी गांव में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। उधर पसान रेंज के जल्के सर्किल में 43 हाथियों का उत्पात अभी भी जारी है। हाथियों के इस दल ने उत्पात मचाते हुए जहां कल पनगवां गांव में दो मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया था तथा दो ग्रामीणों के मकान भी ढहा दिए थे व फसलों को नुकसान पहुंचाया था। बीती रात फिर नवामुड़ा.पनगवां पहुंचकर दो ग्रामीणों के मकान बुरी तरह तोड़ दिए। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी काफी हलाकान हैं तथा वे डर के मारे घरों से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं। इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में मौजूद दंतैल हाथी बीती रात जंगल के रास्ते छाल रेंज लौट गया। उसके 11 साथी पहले ही लौट चुके हैं। दंतैल के भी छाल लौटने से ग्रामीणों एवं वन विभाग ने राहत की सांस ली है।

Spread the word