कोयला घोटाला क़े आरोपियों को नहीं मिली जमानत, 6 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे
रायपुर 23 नवम्बर। बुधवार को ई डी के आरोपी कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, निलंबित IAS समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया। 23 नवंबर को इन आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद रायपुर की अदालत में लाया गया।
आरोपी महंगे वकीलों के जरिए बाहर आने का पूरा जोर लगा रहे हैं। मगर इस बार भी बात नहीं बनी। अब अदालत ने इन्हें फिर से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। अब 6 दिसंबर तक चारों जेल में ही रहेंगे। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई शहरों में ED ने 11 अक्टूबर को छापा मारा था। इसके बाद एक-एक करके चारों ईडी की जद में आए। अफसर और कारोबारी करीब 1 महीने से हिरासत और जेल में हैं, बीते दो सप्ताह से सूर्यकांत तिवारी भी सलाखों के पीछे है।