निजात अभियान क्राइम कंट्रोल के लिए है क्रिमिनल के राहत के लिए नहीं: एस पी

कोरबा 23 नवम्बर। अपनी पदस्थापना के दौरान जिले में निजात अभियान का आगाज करने वाले एसपी संतोष सिंह ने समस्त मातहत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारी को अलर्ट करते हुए यह संदेश जारी किया है कि निजात अभियान क्राइम कंट्रोल के लिए है क्रिमिनल के राहत के लिए नहीं।

इसी क्रम में दीपका थाना में नवपदस्थ टीआई अभिनवकांत सिंह ने एसपी श्री सिंह के मार्गदर्शन, एएसपी अभिषेक वर्मा एवं दर्री सीएसपी राबिंशन गुडिय़ा के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ विशेषकर शराब, गाजंा बिक्री करने के मामले में डेढ़ माह के दौरान लगभग दो दर्जन आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उनके खिलाफ क्रमश: 34-1, -2, आबकारी एक्ट तथा 20 बी नारकोटिक एक्ट एवं नशीले इंजेक्शन व दवा बेचने वालों के विरूद्ध 22बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनके प्रकरण न्यायालय में विचारण के लिए पेश किया है।

इसी तरह शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध लगभग ढाई दर्जन प्रकरण धारा 185 एमवी एक्ट के तहत दर्जकर उनके भी प्रकरण न्यायालय में विचारण के लिए पेश करने के अलावा कई एक वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई के तहत जुर्माना भी किया गया है। टीआई अभिनवकांत सिंह ने इस संदर्भ में कोयलांचल पुलिस द्वारा क्राइम कंट्रोल किये जाने के बावत पूछे जाने पर बताया कि वे अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन व मातहत सहकर्मियों के सहयोग से क्राइम कंट्रोल किए जाने के लिए किसी भी तरह की कार्रवाई में रंच मात्र की कमी नहीं आने देंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वे दबाव व प्रभाव की कार्रवाई से प्रेरित नहीं है बल्कि उनका काम क्रिमिनल पर दबाव बनाना है जो अनवरतन चलता रहेगा।

Spread the word