भानुप्रतापपुर भाजपा प्रत्याशी पर लगे आरोप पर युवा मोर्चा का फूटा ग़ुस्सा, मुख्यमंत्री भूपेश का जलाया पुतला
कोरबा 23 नवम्बर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा भाजपा के प्रत्याशी के चरित्र पर लगाये गये आरोप के ख़िलाफ़ युवा मोर्चा कोरबा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर आरोप लगाया है की भाजपा के प्रत्याशी श्री नेताम के चरित्र हनन करने का प्रयास कर आदिवासी अस्मिता का मजाक बनाया है । जिसके विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के द्वारा जिलाध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का टी पी नगर चौक पर पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार आदिवासी समुदाय का मजाक बना रही है । तानाशाह व अराजक भूपेश सरकार के झूठए फरेबए धोखा और प्रदेश भर में अपराध को बढ़ावा से जनता में भूपेश सरकार के प्रति गुस्सा है । जिससे भयभीत होकर कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर के विधानसभा उपचुनाव को घटिया रंग देने की कोशिश कर रहे हैं । अपनी हार सामने देख भूपेश सरकार भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर झूठा व बेबुनियाद आरोप लगा रही है । भाजपा प्रत्याशी पर चारित्रिक आरोप लगाकर कांग्रेस आदिवासी अस्मिता का मजाक बना रही है । युवा मोर्चा भूपेश सरकार की इस घटिया राजनीति का घोर विरोध करती है । आज युवा मोर्चा ने इस विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है। पुतला दहन में मुख्य रुप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रंजु यादव, दिव्यांश अग्निहोत्री, महामंत्री नरेन्द्र देवांगन, मंत्री दीक्षित देवांगन, यादव,गोलू पांडे,आकाश अग्रवाल, अरविंद पटेल, संजय मानिकपुरी,गौरव मिश्रा, राम अवतार पटेल,धनंजय चौहान,सुभाष राठौर, पिंकू रंजन, असलम खान, सुदेश चंद्रा, मुकेश आदिले, मोहन चंद्रा सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।