पुलिस अधीक्षक ने किया 6 निरीक्षक समेत 21 अफसरों का तबादला
कोरबा 15 नवम्बर। जिले में पुलिस में विधानसभा चुनाव से पहले की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है । सोमवार को एसपी संतोष सिंह ने लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ थाना चौकी प्रभारियों का तबादला करने के साथ ही पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक उप निरीक्षकों को अवसर दिया है। इसमें 21 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें 6 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक व 6 सहायक उपनिरीक्षक शामिल है। तबादला सूची के मुताबिक निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को बाकीमोंगरा से दीपका थाना प्रभारी बनाया है।
इसी तरह दीपका थाने का प्रभार संभाल रहे निरीक्षक अनिल पटेल को रामपुर चौकी प्रभारी, निरीक्षक मनीष नागर को बाल्को थाने के अतिरिक्त साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है। लाइन में पदस्थ निरीक्षक क्रमशाह अविनाश सिंह को पसान थाना, अभय सिंह बैंस को शयांग थाना वाह चमनलाल सिन्हा को बाकीमोंगरा थाना प्रभारी बनाया है। उप निरीक्षकों में राजेश चंद्रवंशी को रजगामार चौकी का प्रभार सौंपा है, मानिकपुर चौकी का प्रभार संभाल रहे ललन पटेल को पुलिस लाइन भेजते हुए प्रह्लाद राठौर को मानिकपुर की जिम्मेदारी दी है। रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू को सर्वमंगला चौकी प्रभारी बनाया है। पसान थाना प्रभारी शिवकुमार धारी को सीएसईबी चौकी, रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी को चैतमा चौकी, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी को मोरगा प्रभारी, सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साहू को कोरबी चौकी प्रभारी बनाया गया है।