स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संविदा पदों में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनो की अंतिम वरीयता सूची जारी
11 नवंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
कोरबा 04 नवंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदनों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। जारी वरीयता सूची पर 11 नवंबर 2022 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है।
अभ्यर्थी दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 31 संवर्गो के 157 रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इनमें सीनियर नर्सिंग ऑफीसर, आरएमए, सोशल वर्कर, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्निशियन, काउंसलर, वार्ड असिस्टेंट, आया बाई एवं क्लीनर आदि के पद शामिल हैं। इन पदों में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की वरीयता सूची कोरबा जिले के वेबसाइट और कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर प्रकाशित की गई है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।