संगठित समाज ही बढ़ता है विकास के रास्ते पर: डिक्सेना
जायसवाल समाज का स्नेह मिलन व सामाजिक सम्मेलन
कोरबा 2 नवम्बर। सर्ववर्गीय जायसवाल कल्चुरी समाज के द्वारा जयंती अवसर पर समाज का स्नेह मिलन व सामाजिक सम्मेलन का आयोजन मिशन रोड स्थित कल्चुरी भवन में किया गया। जिसमें समाज को दिए गए योगदान और प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाज के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेनाए विशेष तौर पर उपस्थित डॉण् यूएस जायसवालए अशोक जायसवालए रामनाथ परासर ने भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री डिक्सेना ने कहा कि संगठित समाज ही विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है। वक्ताओं ने समाज के युवा और महिला वर्ग भी अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में महती भूमिका दर्ज करा रहे हैं। सम्मेलन को समाज के मंचस्थ वरिष्ठजनों ने भी संबोधित कर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए महामंत्री आनंद जायसवालए रमेश जायसवालए अशोक जायसवालए बिहारीलाल जायसवालए हेमंत जायसवाल के अलावा पार्षद सुरेन्द्र प्रतापए अनुजए प्रदीपए श्रीमती भानुमति व आशा जायसवाल सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना जायसवाल व राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य रहे रविन्द्र परासर व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल को सम्मानित किया गया। इसी तरह समाज के प्रतिभावान छात्र.छात्राएं जिनमें डॉण् आयुषए संकेतए प्रिया सहित भारतीए वर्षाए भावनाए रितुए एनव्ही वैभवए विधान आर्णवए हेमाए समृद्धि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा सभा के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव मनीष, कोषाध्यक्ष आशीष जायसवाल पिंटू, रोशन, अनिल, नीरज, अमर, जीवन, विनय, कन्हैया, शिव, अनिल डिक्सेना, राजेश, धनराज जायसवाल, आराध्या जायसवाल, समृद्धि जायसवाल, मनीष जायसवाल, अनिल जायसवाल, उमंग जायसवाल आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जायसवाल युवा सभा के अध्यक्ष के अलावा सत्या जायसवाल ने किया। मिशन रोड स्थित जायसवाल कलचुरी भवन में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें कोरबा सहित उप नगरीय क्षेत्र के स्वजातीय बंधुओं और विशेषकर महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।