कुसमुंडा में मनाया गया कोल इंडिया स्थापना दिवस
कोरबा 2 नवम्बर। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में 1 नवंबर को कोल इंडिया स्थापना दिवस व छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए कोल इंडिया के स्थापना दिवस के ऊपर प्रकाश डाला। इसके पश्चात उनके द्वारा क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों को अपनी अपनी बात रखने को कहीं जिस पर सभी क्षेत्रीय वा परियोजना के कल्याण समिति के सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा। इंटक संगठन के अब्दुल कलाम अंसारी के द्वारा धूल से निजात दिलाने व कुसमुंडा.कोरबा मुख्य मार्ग साथ ही कॉलोनी के सड़कों को जल्द से जल्द सुधार करवाने का आग्रह महाप्रबंधक से किया। सभी मंचस्थ श्रम संगठनों की बातों को सुनने के पश्चात श्री मिश्रा ने जल्द से जल्द धूल से निजात दिलाने की बात कही व 200 करोड़ से बनने वाली फोर लेन सड़क पर जोर दिया साथ ही उनके द्वारा तीनों कॉलोनियों को सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही।
महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने सभी वर्ग ठेकदारों को कंपनी का अंग समझते हुए उनके समस्यायों को तत्काल निवारण करने व भुगतान को बिना विलंब किए जल्द से जल्द करवाने की बात अपने सभी अधिकारियों को सलाह दिया। महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियोंए श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों और कामगारों से कहा कि हम सभी कुसमुंडावासी दशहरा और दीपावली 01 अप्रैल को अपने सालाना उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के उपरांत मनाएंगे। इस आयोजन की अगवाई क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मलिक व मंच संचालन वीरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय व परियोजना के सभी जेण्सीण्सीण्एसभी विभाग के विभागअध्यक्षए स्टेक होल्डर्स और कर्मचारियों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई। कोयला कामगारों को किया गया पुरस्कृत कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर सभी सीजीएम कार्यालयों में अलग.अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिठाईयां बांटते हुए जश्र मनाया गया। कुसमुंडा में उत्कृष्ट काम करने वाले कामगारों को पुरस्कृत किया गया। एसईसीएल कोरबा पूर्व सीजीएम कार्यालय में मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान सारे जेसीसी सदस्य व यूनियन प्रतिनिधि मौजूद थे। केंद्रीय कर्मशाला कोरबा पूर्व में भी स्थापना दिवस पर जश्र मनाया। गेवरा व दीपका में भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए।