निजात अभियान में 21 नशेड़ी चालकों के बाइक किये गए जब्त
कोरबा 28 अक्टूबर। एसपी ने त्यौहार के अवसर पर भीड़भाड़ के चलते शहर क्षेत्र में नशापान कर लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए दुर्घटनाओं को दावत दे रहे नशेड़ी बाइकर्स के विरूद्ध विशेष निजात अभियान के तहत स्वयं मोर्चा संभालते हुए शहर क्षेत्र में घंटाघर चौक एवं सुनालिया चौक पर कैंप लगवाकर 21 बाइकर्स चालकों को पकड़वाकर उनके वाहनों को जप्त करवा लिया। इनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह ने नशा के विरूद्ध पहले से जिले में निजात अभियान पुलिस एवं पब्लिक के समन्वय से शुरू कराया है। जिसका आम लोगों की ओर से भी अच्छा सहयोग पुलिस विभाग को मिल रहा है। उन्हें यह जानकारी मिली थी कि दिवाली एवं छठ त्यौहार एवं शहर क्षेत्र में काफी भीड़.भाड़ रहेगी। इस दौरान नशेड़ी वाहन चालक भी नशे में बाइक चलाते हुए दुर्घटनाओं को दावत देते रहते हैं। इस वजह से उन्होंने नशेड़ी बाइकर्स की नकेल कसने के लिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं गत रात्रि मोर्चा संभालते हुए सुनालिया चौक में कैंप लगवाकर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा एवं उनके स्टाफ को मार्गदर्शन देते हुए 10 नशेड़ी चालकों के बाइक को धारा 185 एमव्ही एक्ट में जब्त करवा लिया। वहीं उनके द्वारा बनाई गई टीम में एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार एवं कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के सुपरविजन में ट्रैफिक एएसआई मनोज राठौर एवं सीएसईबी तथा रामपुर चौकी के पुलिस कर्मियों के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में 11 बाइक को नशेड़ी चालकों से जब्त किया गया। उपरोक्त सभी वाहनों के विरूद्ध धारा 185 के तहत प्रकरण तैयार किया गया है। जिसे आज कोरबा न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि 185 में जब्त किये गए वाहनों के विरूद्ध 10-10 हजार रुपए अर्थदंड भुगतान किये जाने की कार्रवाई किये जाने का प्रावधान है। जिसकी प्रक्रिया यातायात पुलिस पूरी करने में जुटी रही।