जुआ खेलने को लेकर हुआ बलवा, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 27 अक्टूबर। बालकोनगर थाने की रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुलसीडीह में दीवाली की रात्रि जुआ खेलने के दौरान शोर मचा रहे जुआडिय़ों को मना करने पर आक्रोशित होकर भीषण बलवा का अंजाम देकर फरार हुए बलवायियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अलग से विचारण के लिए प्रकरण न्यायालय पेश किया गया।

जानकारी को लेकर रजगामार चौकी के ग्राम पंचायत भूलसीडीह के दर्रापारा में दीवाली त्यौहार के दिन 24 अक्टूबर को देर रात 10 एवं 11 बजे के मध्य परमानंद राठिया उम्र 26 पिता प्रेमलाल राठिया के घर के सामने फड़ सजाकर गांव के 52 परियों के प्रेमी युवक जुआ खेल रहे थे। इस दौरान इनके द्वारा हार जीत को लेकर शोर मचाने के अलावा अश्लील गाली-गलौच एवं सवांद चल रहा था। जिसे लेकर परमानंद राठिया ने घर में बहु.बेटियां है, इसलिए यहां मेरे घर के सामने इस तरह शोर मचाकर जुआ खेलना बंद करके कहीं और जुआ खेलने चले जाओ। इस तरह उसके द्वारा घर के सामने जुआ खेलने से मना किये जाने पर वहां उपस्थित लगभग एक दर्जन युवक एवं उनके साथी आक्रोशित हो गए। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर आक्रोशित हुए पवन सिंह राठिया, भोलाराम, मुकेश यादव, विजय कुमार, अजय कुमार, अजय राठिया आदि ने लाठी-डंडा लेकर हमला बोलते हुए परमानंद राठिया की जमकर पिटाई करते हुए बलवा की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पुलिस थाने में किये जाने पर आने वाले दिनों में इसका और भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। इस घटना में घायल परमानंद राठिया एवं उसके परिवार के लोग रजगामार चौकी पहुंचे। पीडि़त परमानंद राठिया के रिपोर्ट पर रजगामार चौकी पुलिस ने अपराध क्रमांक 631/22 धारा 147, 294, 506, 323 भादवि एवं 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। इसके अलावा आरोपियों के द्वारा धमकी दिए जाने तथा आगे आने वाले दिनों में शांति भंग किये जाने की मंशा व संभावना को देखते हुए उनके विरूद्ध 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दोनों मामलों में प्रकरण को विचारण के लिए न्यायालय भेजने के अलावा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Spread the word