दीपावली और छठ पर्व को लेकर भीड़ के नजारे, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
कोरबा 23 अक्टूबर। दीपावली और छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है और सड़कों पर भीड़। बाजार की स्थिति भी लगभग ऐसी है। ऐसे में भीड़ भाड़ का फायदा लेकर अप्रत्याशित गतिविधियां ना हो सके, पुलिस ने इसका विशेष ख्याल रखा है। शहरी क्षेत्र में पॉइंट फिक्स करने के साथ आम्र्स गार्ड भी तैनात किए गए हैं। जबकि कारोबारी वर्ग ने अपनी ओर से अलग कोशिश की है। धनतेरस के साथ 5 दिन तक चलने वाला दीपावली पर्व शुरू हो गया है। नवरात्रि के बाद से ही सड़कों में रौनक बनी हुई थी। व्यवसाई कंपलेक्स के अलावा दुकानों में खरीदारों की उपस्थिति लगातार कायम है और यह एकादशी तक यूं ही नजर आएगी।
त्योहारी सीजन मैं कई प्रकार की चुनौतियां भी पेश आती हैं और इसके कारण स्वाभाविक रूप से परेशानियां भी होती हैं। पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपने स्तर पर यहां तैयारी की हुई है। सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि खास तौर पर शहरी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर जरूरी सभी प्रबंध पुलिस की ओर से किए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में दो दो पॉइंट बनाए गए हैं और व्यवस्था को इस पर सेंट्रलाइज किया गया है। इसके अतिरिक्त आम्र्स गार्ड की तैनाती भी विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। ताकि भीड़ भाड़ की स्थिति में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही किसी भी घटनाक्रम पर त्वरित रूप से पुलिस कार्रवाई कर सकें। थाना स्टाफ को भी इस बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और इसके अंतर्गत काम करने को कहा गया है। एसपी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पहले ही त्योहारी सीजन पर की जाने वाली तैयारी को लेकर रणनीति बनाई जा चुकी है । कई आवश्यक निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। कामकाज इसके आधार पर किया जाना है।