पुलिस स्मृति दिवस आज, शहीदों और दिवंगत पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा 21 अक्टूबर। कर्तव्य पथ पर बने रहने के दौरान सर्वस्व बलिदान करने वाले पुलिस कर्मियों की स्मृति में आज का दिन 21 अक्टूबर समर्पित है। 63वें राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे बलिदानियों का स्मरण किया गया। कोरबा के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष ऐसे सभी शहीदों और दिवंगत पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

पुलिस स्मृति दिवस पर स्थानीय जवानों के द्वारा परेड भी की गई। पुलिस बैंड के साथ यह प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ परंपरा के तहत सलामी दी गई। वर्ष 1959 में चीन के साथ बने टकराव को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस को भी डिप्लायड किया गया था। इस दौरान हुए संघर्ष में 10 जवानों का बलिदान हुआ था। इन क्षणों को चिर स्थायी बनाए रखने और देश के प्रति उनके योगदान का स्मरण करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में इस दिवस पर इस तरह के कार्यक्रम करने का विधान है। जिला पुलिस परिवार के द्वारा स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस स्मारक की साफ.सफाई इस लिहाज से की गई। आज सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुए स्मृति दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण, एएसपी अभिषेक वर्मा और गणमान्यजनों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके माध्यम से अपने क्षेत्र प्रदेश और देश में इस वर्ष और अतीत में मातृभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान को प्राप्त होने वाले ऐसे सभी जवानों का स्मरण किया गया। इसी के साथ शहीदों के परिवारों की लगातार चिंता करने का संकल्प भी लिया गया।

Spread the word