दीपिका मुक्तिधाम की दशा बदहाली की स्थिति में
कोरबा 16 अक्टूबर। गांव के साथ.-साथ शहरों के मुक्ति धाम को अलग पहचान दिलाने के लिए सरकार जमकर धनराशि दे रही है। दूसरी स्तर पर भी इसके लिए काम किया जा रहा है। इन सब के बावजूद दीपिका के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित मुक्तिधाम की दशा हर किसी को परेशान कर रही है।
सामान्य और असामान्य स्थिति में होने वाली मौत के बाद पार्थिव दे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लाई जाती हैं ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी हो सके। इस मौके पर नश्वर शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाता है और अंतिम यात्रा में आए लोग आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना करते हैं। दीपिका के इस मुक्तिधाम में संबंधित आत्माओं पर क्या गुजरती होगी, इसका अहसास किया जा सकता है। साथ ही, यहां पर आने वाले लोग मुक्तिधाम की बदहाली को लेकर आंसू बहाने को मजबूर हो जाते हैं। काफी लंबे अरसे से यहां की बदहाली बनी हुई है और इसे बेहतर करने के लिए जरूरी कार्रवाई नगर पालिका परिषद दीपका की ओर से नहीं की गई है। लोगों ने हैरानी जताई है कि आखिर संवेदनशील मामले में इस प्रकार की उदासीनता बढ़ते जाने का क्या मतलब है। नगर पालिका परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप सिंह ने कहां की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ जन सामान्य से संबंधित दूसरी अधोसंरचना की तस्वीर हर समय अच्छी रहे इसे सुनिश्चित करना म्युनिसिपल कारपोरेशन का दायित्व है। सीएमओ को इस तरफ गंभीरता दिखाते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए। इस बात का है कि सब कुछ पता होने पर भी इस मामले में उनका रुक नकारात्मक बना हुआ है।