कोविड 19 छत्तीसगढ़ प्रेरणा कोरोना पीड़ित लोगों का मनोबल बढ़ाने की है जरूरत: रतनलाल डांगी Gendlal Shukla August 14, 2020 अम्बिकापुर 14 अगस्त। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस श्री रतनलाल डांगी ने कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाने और हिम्मत देने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों का खुदकुशी जैसा कदम उठाना चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि हम सबके द्वारा उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत है।उन्होंने कहा है कि देश व प्रदेश मे कोरोना संक्रमित लोगों के द्वारा आत्महत्या करने की सूचनाएं विभिन्न माध्यमों से मिलती रहती हैं। कोरोना वायरस की बिमारी में 90 प्रतिशत रिकवरी रेट के बाद भी कुछ लोग अपनी जीवनलीला समाप्त करने जैसे कदम उठा रहे है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं को रोके। इसमें सबसे बड़ी है भूमिका परिवार, मित्र, पड़ौसी, डॉक्टर और समाज की है। सबसे पहले तो जिस परिवार का सदस्य है उनको संक्रमित व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना चाहिए, किसी भी प्रकार का कटाक्ष नहीं करना चाहिए। उसको हिम्मत दे कि यह ऐसी बीमारी है जिसमें कुछ समय के परहेज से बिल्कुल ठीक हो जाते हैं। जब अस्पताल में भर्ती कराया गया हो तो समय समय पर उससे मोबाइल पर विडिओ,चैटिंग से सम्पर्क बनाए रखे।उसका मनोबल बढ़ाएं। पड़ौसी व मौहल्ले वासियों को भी उस परिवार व संक्रमित व्यक्ति के प्रति सहानुभूति दिखाएं, किसी प्रकार का सामाजिक बहिष्कार जैसी चीजें न बातचीत मे आए और न ही अपने व्यवहार मे लाएं।भौतिक दूरी रखे न कि सामाजिक दूरी। जैसे ही मित्रों को जानकारी मिले उनकों भी अपने मित्र से बातचीत करना चाहिए उसे अकेलापन न लगना चाहिए। अस्पताल मे यदि रखा गया हो तो संक्रमित व्यक्ति की काउंसलिंग की जानी चाहिए। स्टाफ का बर्ताव भी नम्र, शालीन व आत्मीय होने से व्यक्ति को संबल मिलता है। डॉक्टरों की सलाह से कभी कभी घर से बना खाना भी दिया जाए तो उसका भी सकारात्मक असर होता है। चाहे वो घर में हो या अस्पताल मे ऐसे व्यक्ति को व्यस्त रखा जाए जिससे उसके दिमाग मे निराशाजनक विचार न आ पाएं। प्रतिदिन स्वस्थ होने वालों की जानकारी साझा करने से भी मनोबल बढ़ता है। हमारा इतना सा प्रयास भी कई जानें बचा सकता है। Spread the word Post Navigation Previous त्रुटिरहित गिरदावरी का काम एक माह में पूरा कराएं: आर पी मण्डलNext आई ए एस आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज सुरक्षा हादसा कोरबा जिले के ट्रैफिक को नियंत्रण करने तथा दुर्घटनाओं में कमी हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु राशि हुई स्वीकृत Gendlal Shukla November 28, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ रोजगार संगठन समस्या सामाजिक गोंगपा ने आमसभा कर मूलभूत समस्याओं को लेकर दीपका तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा Gendlal Shukla November 28, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज सुरक्षा सेहत सियान सदन कोरबा में 54 वरिष्ठ नागरिकों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड Gendlal Shukla November 28, 2024