छत्तीसगढ़ राजकाज त्रुटिरहित गिरदावरी का काम एक माह में पूरा कराएं: आर पी मण्डल Gendlal Shukla August 13, 2020 रायपुर, 13 अगस्त। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप राज्य के जिलों के प्रभारी सचिवों को एक माह के भीतर त्रुटिरहित गिरदावरी का काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्री मंडल ने सभी प्रभारी सचिवों को भेजे गए अपने अर्द्धशासकीय पत्र में कहा है कि इस अभियान में राज्य स्तर से जिले के प्रभारी सचिव द्वारा प्रभारी मॉनीटरिंग एवं मैदानी स्तर पर निरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिले के प्रभारी सचिवों को आगामी एक माह के भीतर अपने प्रभार के जिले का सघन दौरा कर इसकी समीक्षा करने एवं निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है।मुख्य सचिव ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबे के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है। इसके लिए वास्तविक कृषक, उनके सही रकबे एवं उसमें लगाई गई फसल का सत्यापन होना अत्यंत आवश्यक है। राज्य के विभिन्न जिलों में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां धान के अतिरिक्त अन्य फसलों का वृहद् क्षेत्र में उत्पादन किया जाता है। अतः अभियान के रूप में त्रुटिरहित गिरदावरी किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्य सचिव ने पत्र में कहा है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी के लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और इसके लिए 17 अगस्त 2020 से किसान पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा। प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ मौसम के लिए धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मुंग, उड़द, कुलथी, रामतिल, कोदो, कुटकी एवं रागी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया गया है। इन योजनाओं के प्रभारी क्रियान्वयन के लिए त्रुटिरहित गिरदावरी का कार्य अत्यंत आवश्यक है। Spread the word Post Navigation Previous ACB की ताबड़तोड़ कार्यवाही..अब बिलासपुर में योजना प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तारNext कोरोना पीड़ित लोगों का मनोबल बढ़ाने की है जरूरत: रतनलाल डांगी Related Articles किसान आंदोलन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज संगठन समस्या हड़ताल सर्वमंगला मंदिर से शुरू हुआ संघर्ष, रेलवे और जिला प्रशासन के खिलाफ भारी आंदोलन की चेतावनी Gendlal Shukla January 5, 2025 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर पत्रकार मुकेश को कोरबा प्रेस क्लब की श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च Gendlal Shukla January 5, 2025 कानून कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज सड़क सुरक्षा समस्या सुरक्षा मनमानी पार्किंग पर एक्शन, भारी वाहनों पर हुई कार्रवाई Gendlal Shukla January 5, 2025