इतिहास में 12 अक्टूबर
महत्वपूर्ण घटनाएं
1279ः जापानी बौद्ध पुजारी निचिरेन ने दाई-गोहोनजोन की रचना की.
1492ः क्रिस्टोफर कोलंबस अमेरिका के पास बहामास द्वीपसमूह में उतरा. उसे लगा कि वह भारत पहुंच गया है.
1792ः अमेरिका की खोज करने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस को मेरीलैंड के बाल्टीमोर में पहला स्मारक समर्पित किया गया.
1860ः ब्रिटेन और फ्रांस की सेना का चीन की राजधानी बीजिंग पर कब्जा.
1871ः ब्रिटिश सरकार ने क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू कर 160 जातियों को अपराधी जाति घोषित किया.
1986ःजेवियर परेज द कुइयार संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव निर्वाचित.
1992ः मिस्र की राजधानी काहिरा में भूकंप. 510 लोगों की मौत.
1997ः अल्जीरिया के सिदी दाउद में 43 लोगों का नरसंहार.
1999ः पाकिस्तान में तख्ता पलट. जनरल परवेज मुशर्रफ सत्ता पर काबिज.
2000 अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ फ़्लोरिडा से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित.
2001ः संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान को सदी का पहला नोबेल शांति पुरस्कार.
2002ः यूरोपीय पर्यवेक्षकों ने पाकिस्तान के आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाया.
2002ः बाली के नाइट क्लब में आतंकवादी हमले में 202 लोगों की मौत.
2004ः पाकिस्तान ने गौरी-1 मिसाइल का परीक्षण किया.
2007ः अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अलगोर और संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय पैनल को संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार.
2008ः रायबरेली (Bareilly) के लालगंज में रेल कोच फैक्टरी के लिए तीन माह पहले दी गई लगभग पांच सौ एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने वापस ली.
2008ः केरल (Kerala) की सिस्टर अल्फोंसा भारत की पहली महिला संत बनी.
2013ः वियतनाम की एक पटाखा फैक्टरी में बम धमाके से 15 लोगों की मौत.
2014ः इवो मोरालेस दोबारा बोलीविया के राष्ट्रपति चुने गए.
2020ः भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) ने राजमाता विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया.
जन्म
1864ः प्रमुख बांग्ला कवि, सामाजिक कार्यकर्ता और नारीवादी कामिनी राय.
1888ः क्रांतिकारी और गांधी जी कीअनुयायी पेरीन बेन.
1908ः प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक आत्माराम.
1911ः डॉन ब्रैडमैन के समकालीन महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय मर्चेन्ट.
1919ः भारतीय जनता पार्टी की प्रसिद्ध नेता विजयाराजे सिंधिया.
1935ः पूर्व लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष और पंजाब (Punjab) के पूर्व राज्यपाल शिवराज पाटील.
1938ः शायर और गीतकार निदा फाजली.
1963ः लेखक, गीतकार एवं गजलकार शिवकुमार ‘बिलगरामी’.
निधन
1967ः समाजवादी चिंतक और प्रखर विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया.
1993ः बिहार (Bihar) और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व राज्यपाल पी. वेंकटसुब्बैया.