बाइक की टंकी में बैठा बच्चा उछला, भिड़ंत में दो लोग घायल


कोरबा 3 अक्टूबर। ग्राम दमखांचा बेंदो नाला के पास जबरदस्त सड़क के पास हुए हादसे में दो बाइक आपस में टकरा गई। इनमें कुल 4 लोग सवार थे जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है।

जानकारी में बताया गया कि उरगा थानांतर्गत ग्राम दमखांचा मुख्य मार्ग पर बेंदो नाला के पास दो बाइकों में आमने सामने भिडंत हो गई,जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति का जहां पैर टूट गया है वहीं दूसरे बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। दोनों घायलों को उपचार के लिए डायल 112 की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के दौरान दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों की बाइकों की गति काफी तेज थी जिसके कारण यहा हादसा हुआ। ग्राम द्वारी निवासी रामलाल अपने बच्चे को बाइक की टंकी में बिठाकर जा रहा था। हादसे के बाद उसका बच्चा फुटबॉल की तरह हवा में उछलकर दूर जा गिरा जबकि रामलाल का पैर टूट गया इसी तरह दूसरी बाईक में जांजगीर निवासी चंदन के साथ दो अन्य व्यक्ति सवार थे। जिनमें से एक का हाथ टूट गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि चिकित्सकों की निगरानी में पीडि़तों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। माना जा रहा है कि घटना के लिए दोनों दोपहिया चालक जिम्मेदार हैं। पुलिस उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करेगी।

Spread the word