बढ़पारा कोहडिय़ा में लगायी गई चैतन्य देवियों की भव्य झांकी

कोरबा 2 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा बढ़पारा कोहडिय़ा में लगायी गई चैतन्य देवियों की भव्य झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इसका शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया।

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन समाजसेवी एमडी मखीजा वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखन लाल देवांगन ने कहा यहां आने पर शांति की अनुभूति होती है ये देवियां चैतन्य रुप से सुसज्जित है अवश्य ही इनकी तपस्या का फल और भोलेनाथ शिव का वरदान इन्हें प्राप्त है राजकिशोर प्रसाद ने कहां प्रथम बार कोहडिय़ा बरपारा में झांकी का आयोजन किया गया झांकी की सराहना करते हुए सभी को नवरात्रि की बधाई दी पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि इस दिव्य प्रांगण में आकर सुंदर भाव की अनुभूति होती है संस्था प्रभारी बहन रुकमणी ने कहा परमात्मा शिव से राजयोग की शिक्षा लेकर शक्तियों को धारण करने का कार्य अभी वर्तमान समय में चल रहा है। सभी श्रद्धालुओं से राज योग सीखने व झांकी दर्शन देखने की अपील की। संस्था की बहन बिंदु ने कहा दैनिक जीवन में एकाग्रता की शक्ति की बहुत जरूरत है यह देवियां इसका ही प्रतीक है चैतन्य झांकी के शुभ अवसर पर डॉ.केसी देवनाथ कमल कर्माकर व बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े भाई बहन उपस्थित रहे।

Spread the word