देश में आज @ कमल दुबे
*बुधवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, एकादशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार इक्कीस सितंबर सन् दो हजार बाईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• केंद्रीय बिजली और एमएनआरई मंत्री आर. के. सिंह शाम 4 बजे ऑडिटोरियम, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी, तीन मूर्ति मार्ग, नई दिल्ली में बिजली मंत्रालय द्वारा लाइफ के तहत जागरूकता पहल अग्नि को करेंगे संबोधित
• विदेश और संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन आज से 22 सितंबर 2022 तक जिबूती का आधिकारिक दौरा करेंगे
• यात्रा के दौरान, राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन जिबूती के प्रधानमंत्री अब्दुलकादर कामिल मोहम्मद से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री महमूद अली यूसुफ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे
• आज से 23 सितंबर तक पिट्सबर्ग, पेनसिल्वेनिया, यूएसए में होगा क्लीन एनर्जी मिनिस्टीरियल (CEM13) और मिशन इनोवेशन (MI-7) का संयुक्त आयोजन
• केंद्रीय राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह पिट्सबर्ग में क्लीन एनर्जी मिनिस्टीरियल (CEM13) और मिशन इनोवेशन (MI-7) के संयुक्त आयोजन में लेंगे भाग
• गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र गांधीनगर में होगा शुरू
• कर्नाटक उच्च न्यायालय बृहत बैंगलोर महानगर पालिका के 243 वार्डों के परिसीमन के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं के एक बैच पर आदेश करेगा पारित
• मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक विशेष अदालत शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी, जिन्हें ईडी ने 1 अगस्त को पात्रा चॉल की पुनर्विकास परियोजना में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था
• आंध्र प्रदेश विधानसभा का सत्र आज विजयवाड़ा में होगा समाप्त
• आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर दर्शन हेतु नवंबर के लिए टोकन आज से किया जाएगा जारी
• सामान्य प्रवेश परीक्षा (कैट) 2022 की आवेदन प्रक्रिया शाम 5 बजे होगी बंद
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित
• बांग्लादेश उच्च न्यायालय 2015 में जापानी नागरिक होशियो कुनियो की हत्या के मामले में मौत की सजा पाने वाले पांच दोषियों में से चार की मौत के संदर्भ और अपील पर अपना फैसला करेगा पारित
• आज सार्वजनिक परीक्षण के लिए जारी किया जाएगा ट्विटर का एडिट बटन
• कैंटरबरी में शाम 6 बजे खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे (डी/एन)
• अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (यूएन)
• विश्व अल्जाइमर दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729