डाईट कोरबा में विश्व साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमो का हुआ आयोजन
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिया गया साक्षरता जागरूकता का संदेश
कोरबा 14 सितम्बर। डाईट कोरबा में साक्षरता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्राध्यापकों के द्वारा नारा लगाते हुए साक्षरता रैली निकाली गयी। साक्षरता कार्यक्रम पर मेहंदी, रंगोली, पोस्टर निर्माण ”पढ़बो कोनो मेर, कतको बेर” पर साक्षरता गोष्ठी एवं परिचर्चा प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। अपने राज्य की विशेषता व पहचान को बताने के लिए, पारंपरिक खेल, लोक गीत, लोकनृत्य का प्रस्तुतीकरण छात्राध्यापकों के द्वारा किया गया। साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् बुनियादी साक्षरता व अंक ज्ञान, डिजीटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, विविध साक्षरता, चुनावी साक्षरता कौशल विकास, जीवन कौशल पर जो आज के नव साक्षरों की आवश्यकता है उस पर निबंध व भाषण के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया।
समापन समारोह में डाईट प्राचार्य श्री रामहरि शराफ द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राध्यापकों व अकादमिक सदस्यों को उनके सहभागिता व सहयोग के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। तथा छात्राध्यापकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। प्रचार्य ने कहा कि हम सभी के सहयोग और प्रचार प्रसार से ही नव भारत साक्षरता अभियान को सफल बना सकते है। अंत में नव भारत साक्षरता अभियान को सफल बनाने सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पी.प्रधान तथा समस्त अकादमिक सदस्य श्रीमती एम.ए.एक्का, श्री आर.के.पशीने, श्री पी.के.कौशिक, श्री पी.सी.पटेल, श्रीमती जी.कुमार, श्री एम.एल. ब्राम्हणी, श्रीमती आर.आर.जाटवर, श्री अरविन्द शर्मा, श्रीमती जसप्रीत कौर फ्लोरा एवं श्रीमती किरण लता शर्मा मौजूद रहे।