02 अफसर समेत 8 पुलिस कर्मियों को चुना गया कॉप ऑफ द मंथ
कोरबा 14 सितम्बर। जिला पुलिस बल में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियोंं-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए एसपी संतोष सिंह ने कॉप ऑफ द मंथ योजना शुरू की है। इसके तहत अगस्त में अच्छे से कार्य करने पर हरदीबाजार चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसआई परमेश्वर राठौर, आरक्षक क्रमश: प्रशांत सिंह, वीरेंद्र पटेल, नंद कुमार राठौर, लखन रात्रे, अभिजीत पाण्डेय, महिला आरक्षक शीतला उईके का चयन किया, जिसमें मयंक मिश्रा को निर्देशित अभियान में प्रभावी कार्रवाई में उत्कृष्ट संपादन के लिए चुना गया।
इसी तरह परमेश्वर राठौर को चोरी के अपराधों में निराकरण, प्रशांत सिंह को गुम मोबाइल की रिकवरी, वीरेंद्र पटेल को गुंडा बदमाशों की गिरफ्तारी, नंद कुमार राठौर को लंबित चालान के त्वरित निराकरण, शीतला उईके को समंस वारंट तामिली, लखन रात्रे को निजात कार्यक्रम में जनजागरूकता, अभिजीत पाण्डेय चोरी की गई केबल वायर की रिकवरी में सम्मानित किया गया, वहीं लापरवाही, उद्दंडता और शराब पीकर ड्यूटी करने वाले तीन आरक्षकों को अनुशासनहीनता पर निलंबित किया गया। एसपी संतोष सिंह ने कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।