छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की जिला समीक्षा बैठक संपन्न हुई
कोरबा में 14 सितंबर। गत दिवस छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की जिला समीक्षा बैठक रखी गई जिसमे मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी, प्रदेश संगठनमंत्री सुरेन्द्र राठोर, जिला अध्यक्ष अतुलदास महंत, जिला संयोजक जैनेन्द्र कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जिला सचिव एलेक्स टोप्पो सहित शहर पदाधिकारी के साथ खड़ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के अहम बिंदु –
1. संगठन विस्तार – प्रदेश और जिला टीम के द्वारा संगठन विस्तार पर जोर देने संगठन के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
- बूढ़ा देव यात्रा का दूसरा चरण –
- बूढ़ा देव यात्रा का दूसरा चरण प्रारंभ होने वाला है इस पर भी गहन मनन चिंतन कर बूढ़ा देव की दूसरी चरण की रूप रेखा तैयार किया गया है ।
- हसदेव आरण्य के विषय –
हसदेव आरण्य के विषय में आगे की रणनीति तैयार की जायेगी जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ निर्णय लिया जाएगा । - पदभार में फेरबदल –
श्री संजीव गोस्वामी को कोरबा शहर संयोजक का पदभार दिया गया इसी तरह बालको खड़ में साहिल भारद्वाज को बालको खंड़ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया तथा श्री बसंत चंद्राकर को दीपका खड़ संयोजक (कार्यवाहक) की जिम्मेदारी दी गई है।