सेफ्टी बोर्ड के सदस्य ने कुसमुंडा खदान का दौरा किया
कोरबा 2 सितम्बर। कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य जीके श्रीवास्तव सीटू ने गुरुवार को एसईसीएल के कुसमुंडा खदान का दौरा किया। उनके साथ एसईसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य आईडी चौहान के अलावा कॉमरेड वीएम मनोहर उपस्थित रहे। खदान के दौरे के दौरान एसईसीएल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य ने खदान में कोयला उत्पादन के साथ ही खदान में नियोजित कर्मचारियों के सुरक्षा और ठेका कामगारों की सामाजिक सुरक्षा और उनके वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर जानकारी ली। इस संबंध में प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा भी की। कोल इंडिया में अलग-अलग संगठनों से सेफ्टी बोर्ड मेंबर बनाए गए हैं, जो खदानों में कर्मचारियों की सुरक्षा के अलावा उनके हितों के संबंध जानकारी लेकर समस्याओं के निराकरण का भी प्रयास करते हैं।