झमाझम बारिश ने रिहायसी इलाकों में बढ़ायी समस्याएं

कोरबा 13 अगस्त। पिछली रात बादलों के झूमकर बरसने का अंदाज भले ही कृषि क्षेत्र के लिए राहत भरा रहा हो लेकिन रिहायसी इलाके के लिए इसने समस्या बढ़ायी। स्लम बस्तियों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हुए। इसके उल्टे कई आवासीय क्षेत्रों में सड़कों पर नदी जैसा नजारा पेश आया। मानसून से पहले की गई विशेष साफ सफाई व तैयारी की गई थी, उसका सच भादो की शुरूआत में सामने आ गया। कुछ दिनों से गायब हुई बारिश ने एकाएक अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

सुबह से रह-रह कर बरस रहे बादलों के तेवर रात होने के साथ अचानक बढ़ गए। पूरे सीजन में पहली बार हुई तेज रफ्तार की बारिश ने लोगों को चौकानें के साथ डराया। बिना रूके बरस रहे बादलों के चक्कर में चौतरफा पानी ही पानी हो गया। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 12 शारदाविहार में नालियों का जल स्तर इतना बढ़ा कि यहां आंतरिक मार्ग और नालियों को समझ पाना मुश्किल हो गया। पानी का निकालने के लिए मशक्कत होती रही। वार्ड क्रमांक 23 आरएसएस नगर के मुख्य मार्ग पर पिछले वर्ष की तरह जलजमाव की समस्या ने लोगों को परेशान किया। यहां रास्ते से आ रहा पानी बस्तियों के साथ लोगों के घरों में घुस गया। खपरा भट्टा और कुंआ भट्टा के साथ सीतामणी के क्षेत्र में लोग समस्या से जूझते रहे। बालकोनगर और कोयलांचल क्षेत्र में भी पानी बरसते रहा। इससे परेशान लोगों ने नगर निगम पर ठिकरा फोड़ा। कहा गया की पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसे दिन देखने पड़े हैं। आज सुबह निगम के मेयर और अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों में उपस्थिति दर्ज कराकर जायजा लिया। इस दौरान पार्षद मौजूद रहे। यहां पर कहा गया कि अगले कुछ दिनों में दोबारा समस्या न हो इसके लिए प्राथमिकता से काम कराया जाएगा।

Spread the word