हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल
❤️🌑छत्तीसगढ़ में सूखे के हालात से निबटने शासन-प्रशासन मुस्तैद,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ राज्य में अल्प वर्षा,खण्ड वर्षा व सूखे की स्थिति का सामना कर किसानों की सहायता करने की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसीलों में फसलों का नज़री आकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए है।ठीक इसी के समानांतर प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी ज़िला कलेक्टरों को पत्र लिखकर सूखे की स्थिति का नज़री आकलन करने के निर्देश जारी कर रिपोर्ट मंगवाए हैं।मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षा वाली तहसीलों में राहत कार्य शुरू करने के लिए कार्य-योजना भी तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि राज्य में चालू बारिश के मौसम में 28 जिलों की स्थिति में पहली अगस्त तक 60 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज़ की गई है।प्रदेश के उत्तरी जिलों जशपुर,सरगुजा,बलरामपुर व सूरजपुर जिलों में अल्प वर्षा की वजह से खरीफ की बोनी व फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है।राज्य में मानसून कमज़ोर पड़ा है।सरगुजा संभाग में Iअल्प वर्षा वाली तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर भी संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विधायक बृहस्पत सिंह समेत अन्य विधायकों ने भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को प्रभावित तहसीलों में नज़री नक्शा बनाने और राहत कार्य कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के निदेश दिए हैं।इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में सूखे के हालात बन गए हैं क्योंकि अभी तक बोआई भी नहीं हो पाई हैऔर सरकार ने स्थिति का जायजा लेने में देर कर दी।मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी भी बारिश की सम्भावनाएँ बनी हुईं हैं जबकि सरगुजा जिले की कुछ तहसीलों में जहां सूखे की स्थिति बनी हुई है,वहां सरकार ने फिलहाल नज़री सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि राज्य की पहली अगस्त के मान से 9 जिलों की 28 तहसीलों में60 फीसदी तथा हनमें से 8 तहसीलें ऐसी हैं, जहां 40 फीसदी से कम बारिश रिकार्ड की गई है।निर्देश में कहा गया है कि फसलों का नज़री आकलन कराकर सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए नियमानुसार एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टरों की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शासन तहसीलों को सुखाग्रस्त घोषित करने प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
❤️🌑छत्तीसगढ़ में तीन साल बाद तबादलों से बैन हटा,15 सितंबर से हो सकेंगे ट्रांसफर,,,
हमर छत्तीसगढ़ राज्य में ट्रांसफर पर अगस्त 2019 से लगा बैन भूपेश सरकार ने हटाने का फैसला लिया है।अब हमर छत्तीसगढ़ में विभागीय मंत्री तथा जिलों में प्रभारी मंत्रियों की सहमति से ट्रांसफर हो सकेंगे।इस फैसले के साथ ही नई तबादला-नीति बनकर तैयार हो गई है।गौरतलब है कि जिलों में ट्रांसफर 15 अगस्त से 15 सितंबर तक और प्रदेश व्यापी ट्रांसफर 15 से 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे।नई तबादला-नीति के तहत,अब ट्रांसफर आवेदन पर 15 दिनों में आदेश होंगे,वहीं नए स्थानों पर दो सप्ताह में कार्यभार(ज्वाइनिंग)न सम्हालने पर कार्यवाही होगी।आदिवासी क्षेत्र से गैर-आदिवासी क्षेत्र में ट्रांसफर होने पर उसके एवजी के आने पर ही कार्यमुक्त किया जाएगा।अनुसूचित क्षेत्रों में नई नीति से रिक्त पद भरने का प्रयास किया जावेगा।यह भी बताया गया है कि ट्रांसफर से रिक्त होने वाले पद की पूर्ति उसी पद या समकक्ष पद से की जावेगी।ये भी कहा गया कि स्थान्तरित स्थान पर पद न होने पर तबादला स्वयमेव निरस्त हो जावेंगे।ट्रांसफर की अवधि पूरी होने के बाद समन्वय में ही विशेष परिस्थिति में तबादले होंगे।अनुमोदन की प्रत्याशा में ट्रांसफर नहीं होंगे।असंतुष्ट अधिकारी-कर्मचारी 15 दिन में संबन्धित विभाग की समिति से शिकायत कर सकेंगे,यह समिति अपने निर्णय से विभाग के सचिव को अवगत कराएगी।इसके साथ ही नीति में बताया गया है कि सीनियर का पदभार(चार्ज) किसी जूनियर नहीं मिलेगा और 15 अगस्त 2021से पहले वालों का ही होगा ट्रांसफर।
❤️🌑छत्तीसगढ़ की गौठान व गौधन न्याय योजना की सराहना की रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में रायपुर ज़िले के अभनपुर प्रखंड के गांव नवागांव में आदेश गौठान का मुआयना कर महिला स्व-सहायता समूह जे बात कर भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भूपेश सरकार की गौठान व गोधन न्याय योजना की भरपूर सराहना की।रघुराम राजन ने अपनी सराहना की बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि योजना में ग्रामीणों की भागीदारी के माध्यम से पशुधन में सुधार का काम मजबूती से किया जा रहा है।यह देश के आम आदमी के उत्थान के लिए दिशा व दशा सुदृढ करने की योजना है।उन्होंने गौठान का दौरा करने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की पहल देश में सबसे अच्छा बॉटम-अप-अप्रोच है।पूर्व रिज़र्व बैंक गवर्नर ने नवागांव की महिला स्व-सहायता समूह की आय मूलक गतिविधियों की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम न केवल खेती और आजीविका के लिए बेहतर समाधान हासिल कर सकते हैं बल्कि हम खेती में रासायनिक उर्वरको के बेतहाशा इस्तेमाल को खत्म कर खेत की मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हुए उपजाऊ बना सकते हैं।इसके साथ ही पर्यावरण नुकसान व ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।पूर्व गवर्नर ने गौठान में पशुओं के देखभाल के प्रबंधन,चारे और पानी की व्यवस्था,स्वास्थ्य जांच,उपचार व टीकाकरण की सराहना की।उन्होंने देखा कि महिला स्व-सहायता समूह द्वारा की जाने वाली आय मूलक गतिविधियां किस तरह संचालित की जा रही हैं। कोविड काल के दौरान गौठान में होने वाली आजीविका-प्रधान गतिविधियां से ग्रामीणों के लिए आर्थिक रूप से मददगार साबित हुई है।उन्होंने यह भी कहा कि गौठान में 2रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट का उत्पाद और खेती सरकार की सराहनीय पहल है।पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि यह योजना देश के अन्य राज्यों के लिए भी लाभदायक साबित हो सकती है और उदाहरण है। गौरतलब है कि गौठान व गौधन न्याय योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई 2020 में लागू किया था।
❤️🌑छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट वंशिका पांडेय ने सौजन्य मुलाकात की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव ज़िला निवासी वंशिका पांडेय भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट पदस्थ होने के उपरांत अपने परिवारजनों के संग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास-कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने लेफ्टिनेंट वंशिका पांडेय को उनकी उपलब्धियों को सराहा,बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रध्वज तिरंगा भी भेंट किया।वंशिका पांडेय ने अपने पिता अजय पांडेय, माता सरला पांडेय,भाई तथागत पांडेय, विकास पांडेय, कॄष्णकुमार बागड़ी, मंजू बागड़ी तथा जुनेजा (आईपीएस) के साथ मुलाकात की। वंशिका पांडेय को 11 महीने आफिसर्स अकेडमी में ट्रेनिंग उपरांत विगत 30 जुलाई को कमीशन मिला था। मेकेनिकल में बीई के बाद, वंशिका पांडेय को आर्मी टेक्निकल कोर में आँल इंडिया में तीसरा स्थान मिला था।
❤️🌑छत्तीसगढ़ को महासमुंद समेत दो नए मेडिकल कालेजों को मिली मान्यता,,,
हमर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में लगातार प्रगति ही रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इस दिशा में सतत प्रयासशील हैं।इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में तीन नए मेडिकल कालेजों की मंजूरी नेशनल मेडिकल कमीशन(एमएनसी)नेमान्यता देकर जारी कर दी है।पहले कोरबा व कांकेर के बाद ,अब महासमुंद में 100 सीट के साथ मान्यता मिल गई है,वर्ष 2022-23 से इसका नया सत्र आरंभ हो जाएगा।इन तीनों जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।ये तीनों मेडिकल कालेजों की मान्यता की प्रक्रिया दो साल के भीतर हुई है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इन तीन शासकीय मेडिकल कालेजों के खुलने से प्रदेश में मेडिकल शिक्षा की सीटें बढ़ने से मरीजों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और विस्तार भी होगा।
❤️🌑दिव्यांग छात्रा यवनिका को मिला हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ में गोल्ड मेडल,मुख्यमंत्री की बधाई,,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के इकलौते हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 बैच की टॉपर पहली दिव्यांग छात्रा(दृष्टिहीन) यवनिका को दीक्षांत समारोह में प्रोफेशनल एथिक्स में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।यवनिका ने गोल्ड मेडल हासिल कर अदम्य साहस,लग्न व परिश्रम का सराहनीय प्रदर्शन किया है और नई मिसाल पेश की है।यवनिका का सपना है कि वह एक जज बनें।गौरतलब है कि इस नेशनल लॉ विश्वविद्यालय में दृष्टिहीन छात्रों के लिए कोई विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।इसके बावजूद,यवनिका ने निष्ठा का परिचय दिया, उसे साथ मिला कुलपति से,जिन्होंने यवनिका को नोट्स उपलब्ध कराए,फिर यवनिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और प्रोफेशनल एथिक्स में प्रावीण्यता के साथ वर्ष 2021 बैच की टॉपर होकर गिल्ड मेडल का स्वर्णिम गौरव हासिल किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यवनिका की जमकर सराहना कर असीम मंगलकामनाएँ दी है।
❤️🌑देश के मशहूर कॉमेडी शायर एहसान कुरैशी की धर्मपत्नी व चर्चित शायरा रचना एहसान (मुंबई) फरमाती हैं, //”घर बैठे ज़माने की ख़बर लाता है अख़बार,,
हर मुल्क की तस्वीर दिखा जाता है अख़बार°,,//❤️🌑
हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561