देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*गुरुवार, श्रावण कृष्ण   पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. २०७९ तद्नुसार चौदह जुलाई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*
 
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले I2U2 (भारत-इजराइल-यूएई-यूएसए) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, संयुक्त अरब अमीरात के शेख राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन सम्मेलन में लेंगे भाग 
 
• केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री नई दिल्ली के जनपथ रोड में सुबह 10 बजे डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम हॉल में पहले 75 उद्यमियों को सम्मानित करेंगे और “पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष पर सम्मेलन” को संबोधित भी करेंगे 
 
• राज्य के कृषि और बागवानी मंत्रियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बेंगलुरु, कर्नाटक में होगा शुरू
 
• केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कर्नाटक के बेंगलुरु में कृषि-उत्पाद विपणन में अगले स्तर की क्रांति की दिशा में “ई-एनएएम के तहत प्लेटफॉर्म (पीओपी)” करेंगे लॉन्च
 
• रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय 
 
• दिल्ली की अदालत ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर द्वारा 2018 में एक हिंदू देवता के खिलाफ पोस्ट किए गए “आपत्तिजनक ट्वीट” से संबंधित एक मामले में जमानत याचिका पर करेगी सुनवाई
 
• एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू विधायकों से समर्थन लेने जाएंगी गोवा
 
• जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के दौरे पर रहेंगे तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा
 
• 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले पार्टी के “भारत जोड़ो यात्रा” अभियान पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्षों, फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के साथ सभी महासचिव प्रभारी और राज्य प्रभारी नई दिल्ली में करेंगे मुलाकात 
 
• कर्नाटक विधानसभा चुनावों पर बेंगलुरू में शुरू होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2023
 
• एसीजी-एनबीए जंप के 2022 संस्करण का राष्ट्रीय प्रयास, भारत का पहला राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्काउटिंग कार्यक्रम, आज से 16 जुलाई तक नोएडा के जेपी ग्रीन्स में होगा
 
• लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शाम 5:30 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word