30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 09 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू तथा थाना प्रभारी उरगा श्री राजेश जांगड़े के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ सट्टा आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 09.07.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम खोड्डल में एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खोड्डल नाला के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते हुए मोहर साय जांगड़े पिता दर्शन प्रसाद जांगड़े निवासी खोडल थाना उरगा जिला कोरबा के कब्जे से भारी मात्रा में 30 नग 10-10 लीटर वाली जेरिकेन में भरा हुआ कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3000 जप्त किया गया। उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाए जाने से आरोपी मोहर साय जांगड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक 635 रामकुमार उइके ,आरक्षक 925 राम पाटले, आरक्षक 585 राजकुमार पटेल, सैनिक 217 शांतनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।