प्रशासन और पुलिस की कोशिश से टला जमीन विवाद का संघर्ष

कोरबा 8 जुलाई। बालकोनगर थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत मसाहती गांव पतरापाली में 70 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों से उभय पक्षों के मध्य खूनी संघर्ष की स्थिति विगत काफी दिनों से चली आ रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रजगामार पुलिस विवाद जमीन का तहसीलदार से आदेश लेकर मौके पर सीमांकन कार्रवाई करते हुए उभय पक्षों को समझाईश दी। जिसके कारण फिलहाल मामला शांत हो गया है।

ग्राम आमाडांड निवासी पतंग अघरिया से राज सिंह मार्को, मोहित कुमार दो एकड़ जमीन लीज पर लेकर उसमें सब्जी की खेती करता है। वहीं पतरापाली निवासी सुखीलाल, भूखनलाल, मंगल सिंह, तिहारू राम, राजेश आदि ग्रामीण भी तीन एकड़ जमीन अपने कब्जे में लेकर सब्जी व अन्य फसल की खेती करते चले आ रहे हैं। इन दोनों पक्षों के मध्य 70 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर विगत कई महीनों से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष उस जमीन को अपना बताते हुए उसमें अपने-अपने हिसाब से फसल लगा देते थे। जिसके कारण फसल पर कब्जे को लेकर उनके मध्य आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी। मौजूदा समय में इन दोनों पक्षों के मध्य कुछ दिनों से इतना तनातनी हो गई थी कि इनमें खूनी संघर्ष की स्थिति निर्मित होने लगी थी। रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने तत्काल तहसीलदार से लिया। राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को ले जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में सीमांकन कराया। हालांकि इस दौरान भी उक्त 70 डिसमिल जमीन उभय पक्षों के मध्य काबिज जमीन तीन एकड़ एवं दो एकड़ के मध्य स्पष्ट नहीं हो सकी। ऐसे में अभी भी उनके मध्य यह सवाल उलझा रहा कि 70 डिसमिल जमीन आखिर गई तो कहां गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने पुन:दोनों पक्षों को आने वाले दिनों में पैमाइश करा कर स्थिति स्पष्ट किये जाने तक किसी भी तरह के कब्जा एवं अशांति पैदा न करने के लिए राजी कर लिया।

Spread the word