कोयला कामगारों का धरना प्रदर्शन कल
कोरबा 5 जून। एसकेएमएस ने 38 सूत्रिय मांगों को लेकर पूरे एसईसीएल में आंदोलन छेड़ दिया है, जिसके तहत सभी सीजीएम कार्यालय के सामने धरना देते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। कुसमुंडा एरिया में कल कोयला कामगार सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह अन्य एरिया में भी आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 38 सूत्रिय मांगों को लेकर एसकेएमएस के कार्यकर्ता कल कुसमुंडा सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की तैयारी के लिए एसएन राव के द्वारा बैठक ली गई थी। इस बैठक में राजलल्लन पांडेय, श्यामराव कमल, मुकेश साहू, भोला शंकर कैवर्त, सीयाराम बंजारे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना देने के बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। गेवरा एरिया में भी 07 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए दीपक उपाध्याय के द्वारा बैठक ली गई है। बैठक में एलपी अघरिया, आरके पांडेय, अशोक मुखर्जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 09 कोरबा एरिया सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारी दीपेश मिश्रा, धर्मा राव, सुभाष सिंह, राजू श्रीवास्तव के द्वारा की जा रही है। इस 38 सूत्रिय मांगों पर 06 जुलाई को एसईसीएल मुख्यालय में वार्ता बुलायी गई है। इस वार्ता में भी सभी एरिया के पदाधिकारी शामिल होंगे। कोरबा एरिया से भी अध्यक्ष, सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है। कुसमुंडा एरिया का नेतृत्व मदन सिंह करेंगे। 04 जुलाई को एसकेएमएस द्वारा चिरमिरी में कार्यसमिति की बैठक भी बुलायी गई थी, जिसमें कहा गया कि 11 जुलाई को सभी मांगों को लेकर बिलासपुर में प्रदर्शन होगा।