जमीन विवाद मामले को लेकर टिनठीकिया पारा में बंद कराया निर्माण कार्य
कोरबा 4 जुलाई। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंडीकछार के टिनठीकियापारा में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे तालाब के काम को गांव के ही दो लोगों ने रोक दिया है। उनके द्वारा मजदूरों के साथ गाली गलौच भी की गई। उनका कहना है, कि जिस जमीन पर काम हो रहा है वह उनकी है। इस बात की शिकायत हरदीबाजार चैकी में की गई है बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नही हो सका है।
कोरबा जिले के ग्राम पंचायत अंडीकछार में दो दबंगो के कारण मनरेगा के तहत हो रहे तालाब के काम रुक गया है। पाली विकासखंड में पडऩे वाले इस पंचायत के टिनठीकियापारा में स्कूल के पीछे खाली जमीन पर 19 लाख 70 हजार रुपयों की लागत से अमृत सरोवर तालाब बनवाया जा रहा है जिसकी पूर्णता में ओमप्रकाश रोहिदास व राजू खुशरेंगा रोड़ा बने हुए है। उनके द्वारा पहले ही 8 एकड़ वनभूमि पर कब्जा किया गया है जबकि जिस स्थान पर तालाब का निर्माण हो रहा है उस पर भी उनका कब्जा होने की बात कहते हुए मौके पर पहुंचे और मजदूरों के साथ गाली.गलौच करते हुए काम को रुकवा दिया गया। दोनों दबंगो से परेशान सरपंच ने पुलिस से शिकायत की है बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई संभव नहीं हो सकी है। मामले को सुलझाने के लिए पंचायत की बैठक भी बुलाई गई बावजूद इस मसले का हल नहीं निकल पाया। अब पंचायत प्रतिनिधीयों ने उच्चाधिकारी से मामले की शिकायत करने की बात कही है ताकी समस्या का समाधान हो सके।