एतमानगर रेंज में हाथियों ने उत्पात मचाते बंद मकान को किया क्षतिग्रस्त
कोरबा 21 जून। वनमंडल कटघोरा के एतमानगर, केंदई व पसान परिक्षेत्र में 44 हाथी अलग- अलग समूह में घूम रहे हैं। इनमें से 9 हाथी एतमानगर रेंज के बंजारी में मौजूद हैं जबकि 15 हाथी केंदई रेंज के कोरबी, परला, कापा नवापारा तथा बेलबंधा पहाड़ के आसपास मंडरा रहे हैं। शेष हाथी पसान रेंज के सेमरहा परिसर में मौजदू हैं। केंदई व पसान क्षेत्र में मौजूद हाथियों ने फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन एतमानगर के बंजारी में सक्रिय हाथी बीती रात बस्ती में अचानक घुस गए और उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के मकान को ढहा दिया। जिससे मकान मालिक व उसका परिवार बेघर हो गया है।
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक जिस समय हाथियों ने बंजारी में ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाया उस समय वहां ताला लगा हुआ था और कोई मौजूद नहीं था। क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और कच्चे मकान में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर दिया था। हाथी मित्र दल के सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी हाथियों को खदेड़ रहे थे, तभी हाथ अचानक उन्हें चकमा देकर बस्ती में घुस गए और बाहरी हिस्से में मौजूद दो कच्चे मकानों को तोड़ दिया। वन विभाग द्वारा आज सुबह नुकसानी का सर्वे किया गया और इसकी रिपोर्ट रेंजर, एसडीओ सहित वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथी प्रभावित लोगों को वन विभाग मुआवजा प्रदान करेगा। उधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा परिक्षेत्रांतर्गत सिमकेदा में हमला कर संतोष राठिया नामक एक ग्रामीण को घायल कर देने वाले दंतैल हाथी आगे बढ़कर गुरमा जंगल पहुंच गया है। आज सुबह इसका लोकेशन मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचकर दंतैल की निगरानी में जुट गया है। इससे पहले इसका लोकेशन चिरहुट गांव में दिखाई दिया था। दंतैल के लोकेशन मिलते ही वन विभाग का अमला गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को सावधान कर दिया था। उनसे कहा गया के दंतैल की क्षेत्र में सक्रियता बनी हुई है इसलिए वे जंगल की ओर न जाए। घर में ही रहक अपने आपको सुरक्षित रखें।