दल से बिछड़े हाथियों ने ग्रामीण के कच्चे मकान को किया क्षतिग्रस्त
कोरबा 19 जून। वनमण्डल कटघोरा के एतमानगर रेंज के गुरसिया परिसर में घुम रहे 12 हाथियों के दल में से 3 दंतैल हाथी शनिवार की रात दल से बिछड़कर बंजारी भदरापारा पहुंच गये और यहां बस्ती में प्रवेशकर भारी उत्पात मचाया।
इस दौरान हाथियों ने सालिकराम नामक एक ग्रामीण के कच्चे घर को तोड़ दिया और वहां रखे महुआ, चावल, धान व अन्य आनाज को चट करने के साथ ही घरेलू सामानों को भी तहस.नहस कर दिया। 3 उत्पाती हाथियों के बस्ती में पहुंचने व उत्पात मचाने की सूचना दिये जाने पर रेंजर शहादत खान के निर्देशानुसार क्षेत्र के डिप्टी रेंजर व परिसर रक्षक हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उत्पाती हाथियों को खदेड़ा जिससे हाथियों ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार 12 हाथी गुरसिया वन परिसर में घुम रहे इनमें से 3 हाथी अलग होकर बंजारी भदरापारा की ओर पहुंच गये। जबकि 9 हाथी अभी गुरसिया के आसपास जंगल में मण्डरा रहे है। अलग हुए हाथियों ने भदरापारा पहुंचकर आतंक मचाया। जिस समय हाथियों ने यहां उत्पात मचाया ग्रामीण डर के मारे अपने.अपने घरों पर दुबके रहे। दहशत में उनकी रात बीती। उधर इसी डिवीजन के केंंदई रेंज में 15 हाथी अभी भी सक्रिय है। इन हाथियों को आज सुबह परला व कापा नवापारा के जंगल में घुमते हुए देखा गया। इसकी सूचना रेंजर अभिषेक दुबे व क्षेत्र के परिसर रक्षक को दिये जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों की निगरानी में जुट गया है उधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में एक दंतैल की उपस्थिति से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दंतैल को सीमकेदा व एलोंग के जंगल में देखा गया है।