बाल श्रम निषेध दल की बैठक सह कार्यशाला हुआ सम्पन्न
कोरबा 13 जून 2022. विश्व बाल श्रम निषेध के अंतर्गत कोरबा जिले में 12 जून से 18 जून तक बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम कर जागरूकता एवं दोषियों के विरूद्व कार्यवाही किया जा रहा हैं। बाल श्रम निषेध अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर बाल श्रम रोकथाम दल का भी गठन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले की अध्यक्षता में बाल श्रम हेतु जिला स्तर पर गठित दल की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियेमन अधिनियम 1986 की धारा 17 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उन्हें आबंटित कार्यक्षेत्र के लिए अधिनियम के प्रयोजन के लिए सर्व संबंधितों को वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने तथा प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला सहायक श्रम आयुक्त श्री राजेश आदिले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एम.डी. नायक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दयादास महंत, बालक कल्याण समिति के सदस्य श्री गोकुल दास, श्रीमती बीता चक्रवर्ती सहित चाईल्ड हेल्पलाईन के कार्यकर्ता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि बाल श्रम रोकथाम दल में श्रम विभाग, पुलिस विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 के कार्यकर्ता तथा स्थानीय स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है। उपरोक्त दल द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण करते हुए बाल श्रमिक पाये जाने पर संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।