देश में आज @ कमल दुबे
*बुधवार, ज्येष्ठ शुक्ल, अष्टमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार आठ जून सन दो हजार बाईस.*
*देश में आज-कमल दुबे*
• राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में उच्च शिक्षण संस्थानों की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जैसे विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण और विचार-विमर्श के लिए आगंतुक सम्मेलन 2022 का आयोजन.
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.
• ईरान के विदेश मंत्री डॉ. हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियन दोपहर 1 बजे सुषमा स्वराज भवन नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से करेंगे मुलाकात.
• केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11:30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आर्थिक मामलों के विभाग के प्रतिष्ठित दिवस समारोह का करेंगी शुभारंभ.
•केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली में आर्थिक मामलों के विभाग के #FinMinIconicWeek समारोह का शुभारंभ करेंगी।
बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं पर लघु फिल्म ‘सहयोग से समृद्धि’ का विमोचन भी किया जायेगा।
• केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए वित्त मंत्रालय के “आजादी का अमृत महोत्सव” समारोह के प्रतिष्ठित सप्ताह के अलावा एक ड्रग विनाश दिवस करेगा आयोजित.
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुवाहाटी, लखनऊ, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना और सिलीगुड़ी में ड्रग विनाश प्रक्रिया का वर्चुअली गवाह बनेंगी और अधिकारियों को संबोधित भी करेंगी.
• केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी दोपहर 3:30 बजे डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर, नई दिल्ली में “आयकर विभाग के प्रगतिशील योगदान पर एक ई-बुक” करेंगे लॉन्च.
• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मैसूर में योग दिवस से संबंधित समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना की हिंदुत्व साख और अन्य प्रमुख मुद्दों पर अपने आलोचकों को ‘जवाब’ देने के लिए औरंगाबाद में एक रैली को करेंगे संबोधित.
• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सरकारी समारोह में हिस्सा लेने पुदुकोट्टई जाएंगे
• आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास प्रमुख ब्याज दरों, सीआरआर और नीति संशोधनों के संबंध में एमपीसी के प्रमुख फैसलों की करेंगे घोषणा.
• राज्य में 55 स्थानों पर “श्री निवास रामानुजम छात्र डिजिटल योजना” के तहत दसवीं, बारहवीं और 2018-19 और 2019-20 शैक्षणिक सत्र के स्नातक 19,847 मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे मुफ्त लैपटॉप.
• दिल्ली उच्च न्यायालय कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर करेगा सुनवाई
• राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अनिल देशमुख, नवाब मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी मुंबई की अदालत
• खीर भवानी मेला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में किया जाएगा
आयोजित.
• भारत और कंबोडिया के बीच कोलकाता में एएफसी एशियन कप क्वालिफिकेशन का तीसरा राउंड
• विश्व महासागर दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729