हर व्यक्ति को पर्यावरण की चिंता करनी होगी : लकड़ा
कोरबा 6 जून। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से स्काउट्स गाइड्स ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट परिसर में छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत डाइट की प्राचार्य एसएस लकड़ा ने पौधा लगाकर कीं। प्राचार्य लकड़ा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की चिंता करनी होगी।
पर्यावरण का संरक्षण होगा तभी जीवन भी संरक्षित रहेगा। लकड़ा ने कोरबा की स्काउट गाइड टीम की पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की। पौधरोपण कार्यक्रम में एसएस लकड़ा, रिंकू लोध, एएलटी स्काउट मास्टर सुरेन्द्र कुमार सोनी, डीओसी डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, एचडब्ल्यूबी गाइड कैप्टन पुष्पा शांडिल्य, रोवर लीडर द्वय राजीव साहू, पंकज साहू, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स, गाइड्स ने भाग लिया। अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।