प्रयास विद्यालय में कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों का च्वाईस फिलिंग कार्य 6 जून से
कोरबा 03 जून 2022. प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों से च्वाईस फिलिंग फार्म भरवाने का कार्य छह जून से नौ जून तक किया जाएगा। च्वाईस फिलिंग फार्म, सहमति पत्रक, घोषणा पत्र भरवाने का कार्य प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुडी में सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 17 अपै्रल को किया गया था। परीक्षा उपरांत जिले के 23 बालक व 22 बालिका का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों से वर्ष 2022-23 में कक्षा 9वी के लिए च्वाईस फिलिंग फार्म भरवाकर वांछित प्रमाण पत्रो, फोटो, कक्षा 8वी की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जिला मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि को संलग्न कर वर्गवार सूची तैयार किया जाना है। चयन सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा, प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुडी एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन का अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही च्वाईस फिलिंग फार्म डाउनलोड कर निर्धारित तिथि तक भरकर जमा कर सकते है।