25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध कार्य करने वालों पर पर पाली पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
कोरबा (पाली). पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन अनुसार अवैध गतिविधि कोयला कबाड़ शराब जुआ सट्टा आदि पर कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में आज पाली थाना पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उड़ता में उमेश कश्यप पिता धुआं कश्यप के द्वारा अपने घर आंगन में अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम उड़ता में जाकर उमेश कश्यप के आंगन में मौके पर आरोपी उमेश कश्यप के द्वारा अपने कब्जे में 10,10 एवं 5 लीटर क्षमता वाली जरीकन में भरे कुल 25 लीटर महुआ शराब को अवैध रूप से रखना पाया गया। उक्त शराब को रखने के एवं बिक्री करने के संबंध में कागजात दस्तावेज पेश करने नोटिस देने पर कोई कागजात नहीं होना लिखित मे बताने पर गवाहों के समक्ष अवैध शराब कुल 25 लीटर कीमती 2500/- करिब को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में एएसआई विमलेश उरांव आरक्षक बृजेश कुमार, सुशांत टोप्पो, नरेंद्र नागेश का महत्वपूर्ण भूमिका रही।