देश में आज @ कमल दुबे
*सोमवार, वैशाख शुक्ल पक्ष, अष्टमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार नौ मई सन दो हजार बाईस*
*देश में आज-कमल दुबे*
• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहपारा में भारत-बांग्लादेश सीमा का निरीक्षण करने के लिए असम के दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले का दौरा करेंगे और सीमा संबंधी मुद्दों पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुवाहाटी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एवं राष्ट्रीय अपराध विज्ञान विश्वविद्यालय की 300 बिस्तरों की सुपर स्पेशिएलिटी यूनिट का उद्घाटन करेंगे।
• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे ‘विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 पर राष्ट्रीय कार्यशाला’ में उद्घाटन भाषण देंगे।
• केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इजरायली एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनियों के साथ इजरायल एक्सपोर्ट एंड इंटरनेशनल कोऑपरेशन इंस्टीट्यूट, तेल-अवीव में गोलमेज चर्चा करेंगे।
• केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला गुजरात के पोरबंदर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के काउंटडाउन के रूप में योग कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
• उच्चतम न्यायालय तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के खिलाफ एक नई याचिका पर सुनवाई करेगा, जहां “हिंदू राष्ट्र” के लिए एक प्रस्ताव रखा जाना प्रस्तावित है।
• उच्चतम न्यायालय मुसलमानों की आस्था पर कथित हमले के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुनवाई करेगा।
• चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक एआईसीसी मुख्यालय, नई दिल्ली में होगी।
• शिरोमणि अकाली दल पंजाब में उपायुक्तों को गेहूं किसानों के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजे की मांग के ज्ञापन सौंपेगा।
• पूर्वी आंचलिक सांस्कृतिक केंद्र द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर 9 मई से 12 मई तक चार दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
• रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का नेतृत्व करेंगे।
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729