परला पहाड़ में घूम रहे 19 हाथियों का दल
कोरबा 2 मई। वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां 19 की संख्या में हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। इन हाथियों के दल को आज सुबह हाइवे के निकट परला पहाड़ में विचरण करते हुए देखा गया। और इसकी सूचना वनविभाग को दी गई जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियो की निगरानी में जुट गया है।
रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि आसपास के गांव में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सर्तक कर दिया गया है। उनसे कहा जा रहा है कि हाथियो की मौजूदगी वाले क्षेत्र में न जाए । वन अमले की कोशिश है कि हाथियो का दल हाइवें अथवा आबादी वाले इलाके में न आने पाये । सो इसके लिए विशेष सर्तकता बरती जा रही है। इससे पहले हाथियों के दल ने रेंज में काफी उत्पात मचाया था और एक गांव में प्रवेश कर 5 से अधिक ग्रामीणों के मकान को ध्वस्त कर दिया था। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी सहमें हुए है। उधर मारवाही व पसान रेंज की सीमा में घूम रहे है। तीन दंतैल हाथी कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत सिंदूर गढ़ क्षेत्र में प्रेवश कर गये है। हाथियो के पसान रेंज में प्रवेश करने की सूचना मिलते ही वन अमला सर्तक हो गया।